Cannes Film Festival 2025: अनुष्का सेन ने स्टाइलिश लुक से किया डेब्यू, रेड कार्पेट पर छाई अनुष्का सेन, रॉयल गाउन ने बढ़ाया ग्लैमर

Cannes Film Festival 2025: अनुष्का सेन ने स्टाइलिश लुक से किया डेब्यू, रेड कार्पेट पर छाई अनुष्का सेन, रॉयल गाउन ने बढ़ाया ग्लैमर

मुंबई: भारतीय अभिनेत्री अनुष्का सेन ने 22 साल की उम्र में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइलिश और रॉयल लुक के साथ डेब्यू किया. इस खास मौके पर वह वाइन कलर के मरमेड स्टाइल गाउन में नजर आईं. अनुष्का ने रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से सबका ध्यान खींचा. उनके इस डेब्यू लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

अनुष्का का गाउन स्ट्रैपलेस मरमेड स्टाइल में डिज़ाइन किया गया था, जो रॉयल पर्पल रंग में था. इस गाउन के बैक पर एक बड़ी बो और ट्रेल अटैच थी, जो इसे और भी खास बना रही थी. गाउन का डिजाइन 'ट्री ऑफ लाइफ' से प्रेरित था, जिसमें जरदोजी, आरी, रेशम और क्रिस्टल थ्रेडवर्क का यूज किया गया. गाउन के ऊपर मौजूद फ्लोरल बेल और मोर की कढ़ाई ने इसे और आकर्षक बना दिया. गाउन को तैयार करने में कुल 611 घंटे का समय और 34 कारीगरों की मेहनत लगी. ये गाउन भारतीय कारीगरी और आधुनिक फैशन का बेहतरीन उदाहरण है.

अनुष्का ने अपने लुक को सिंपल और एलीगेंट रखते हुए विक्टोरियन स्टाइल के लंबे झुमके और एमराल्ड ग्रीन स्टेटमेंट रिंग पहनी. उन्होंने लाइट नेचुरल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया. हल्का बेस, काजल और पिंक शेड की लिपस्टिक ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

अनुष्का के हेयर स्टाइल में सॉफ्ट कर्ल्स के साथ हाई बन बनाया गया था, जो उनके लुक में ग्रेस और क्लास जोड़ रहा था. 22 साल की युवा अभिनेत्री अनुष्का सेन ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई. उनके आत्मविश्वास और स्टाइल ने भारतीय फैशन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकाया.