Champions Trophy: चैंपियंस पर पैसों की बारिश, BCCI ने भारतीय टीम के लिए खोला खजाना

Champions Trophy: चैंपियंस पर पैसों की बारिश, BCCI ने भारतीय टीम के लिए खोला खजाना

नई दिल्लीः BCCI ने भारतीय टीम के लिए खजाना खोला है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बड़ा ऐलान किया गया है. BCCI ने टीम लिए कैश प्राइज की घोषणा की है. 58 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया था. 

इसके बाद अब चैंपियंस पर पैसों की बारिश हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर BCCI ने घोषणा की है. भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ के नकद पुरस्कार की घोषणा की. जिसमें खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों को मिलेगा. 

बता दें कि भारत का यह लगातार दूसरा ICC टूर्नामेंट खिताब था. जहां जीत दर्ज कर इतिहास रचा है इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था. और अब चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीती है.