IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का ताज...भारत बना 'सरताज', 12 साल बाद तीसरी बार बना चैंपियन

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का ताज...भारत बना 'सरताज', 12 साल बाद तीसरी बार बना चैंपियन

नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर भारत ने कब्जा जमा लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी. और फाइनल मैच पर विजय हासिल की. इसके साथ ही 12 साल बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का जीता खिताब है. 

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे. और 252 रन का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारत की टीम ने पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की. भारत की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन के साथ अर्धशतक पूरा किया. 

इससे पहले 2002 और 2013 में भारत ने यह खिताब जीता था. 2002 में भारत श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था. 2013 में भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.