नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की अब 'चैंपियंस' बनने की बारी है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में फाइनल खेला जाएगा.
2013 के बाद भारतीय टीम के पास फिर चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. टूर्नामेंट में बिना कोई मुकाबला गंवाए फाइनल में टीम पहुंची. हालांकि 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था.
ऐसे में इस बार भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका है. टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी थी. खिताब जीतने के लिए भारत को दोहराना वही करिश्मा होगा. दोपहर 2.30 बजे मुकाबला शुरू होगा.