IND vs BAN: गिल के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, भारत ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का किया आगाज, 6 विकेट से रौंदा

IND vs BAN: गिल के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, भारत ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का किया आगाज, 6 विकेट से रौंदा

नई दिल्लीः भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जीत के साथ किया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा और जीत हासिल की है. जहां टीम की जीत के हीरो शुभमन गिल और घातक गेंदबाज शमी रहे. गिल ने दमदार शतक के बदौलत से टीम को टारगेट हासिल करने में जान फूंक दी तो वहीं शमी की गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को घुटने के बल ला दिया. मुकाबले में पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बोर्ड  पर लगाए थे. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की. 

मुकाबले में टॉस जीत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के लिए तंज़ीद हसन और सौम्या सरकार ओपन करने उतरे. लेकिन टीम के लिए कोई दमदार शुरुआत देने में नाकाम रहे. और सौम्या खाता खोले बिना ही वापस लौट गए. जबकि दूसरे छोर पर तंज़ीद ने स्ट्राइक संभाली. जहां उनका साथ देने पहले शान्तो और फिर मेहदी हसन मेराज़ आए. शान्तो 0 तो मेहदी 5 के अंक के साथ चलते बने. वहीं तंज़ीद भी 25 रन की छोटी पारी में आउट हो गए. हालांकि इसके बाद तौहीद हृदयोय ने टीम की कमान संभाली और शतक जड़ा. जबकि जेकर अली अर्धशतक जड़ते हुए 68 रन बोर्ड पर लगाए, इसके साथ ही टीम ने 228 रन का स्कोर बोर्ड सेट किया. जवाब में शमी ने 5 और हर्षित राणा ने 3 विकेट ली. 

जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम पहली गेंद से ही लय में नजर आई. रोहित और गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी. गिल ने 129 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए. वहीं रोहित ने 41 रन की पारी खेली. वहीं किंग कोहली ने एक बार फिर जल्द ही आउट हो गए. खिलाड़ी ने 22 रन बनाए. अय्यर ने 15 तो पटेल 8 रन पर वापस लौट गए. यहां से केएल राहुल गिल का साथ देने मैदान पर आए. और 41 रन की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत ही टीम ने 6 विकेट से मैच में जीत हासिल की. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट बढ़त हासिल कर ली है.