नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं. BCCI ने देर रात को संशोधित टीम जारी की है.
जिसमें बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में लिया गया है. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने यशस्वी जायसवाल को रिप्लेस किया है. पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बुमराह परेशान चल रहे थे.
ICC ने टीमों को अंतिम सूची सौंपने की समय सीमा 11 फरवरी तय की है. नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट यशस्वी, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे होंगे. भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में 20 फरवरी को होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बड़ा झटका
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
चोट के कारण टीम से बाहर हुए स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, BCCI ने देर रात को जारी की संशोधित टीम...#FirstIndiaNews #India #BCCI #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/2AfleAg60T