नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का लिटमस टेस्ट होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ आज से वनडे सीरीज का आगाज करेगी. नागपुर में आज पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर 1.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर रहने वाली है. क्योंकि एक ओर जहां इंग्लैंड टी-20 में मिली हार का बदला लेने की सोच से मैदान पर उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम जीत दर्ज कर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले परीक्षा को पास करने की कोशिश करेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सीनियर खिलाड़ियों की अग्निपरीक्षा होगी. रोहित, विराट, केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ सीरीज से डाउन चल रहा है. ऐसे में आज मैच के दौरान तीनों ही खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. इस 3 मैचों की सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है.
मोहम्मद शमी पर भी रहेगी नजरेंः
फिट होकर लौटे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी नजरें रहेगी. T20 सीरीज में 4-1 हार के बाद इंग्लैंड कमबैक करना चाहेगा. और इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी.
भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर.