साल का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर, जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया

साल का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर, जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ः साल का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर किया गया है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ा वार हुआ है. महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल भी हुए है. मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए है. 

घायल जवानों को निकालने के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किया गया. मुठभेड़ में DRG, STF और महाराष्ट्र की C-60 के जवान शामिल हुए है. गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के सफाये पर कहा कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. 

31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे. दो बहादुर जवानों को खोया, देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा.