जयपुर: भाजपा मुख्यालय में 'वीर बाल दिवस' पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'वाहे गुरु का खालसा वाहेगुरु की फतेह' इन शब्दों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज हम सब यहां वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए. साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए खुद को समर्पित कर दिया. मैं नमन करता हूं. जिन्होंने धर्म, संस्कृति और देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया. बाबा जोरावर सिंह और फतह सिंह जी का बलिदान अनुपम है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साहिबजादों के नाम से राजधानी जयपुर में हॉस्टल बनेगा.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए साहिबजादों नमन कर उनको याद किया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनका बलिदान शौर्यगाथा की याद दिलाता है. सिख गुरू गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, 'बाबा फतेह सिंह जी का बलिदान अनुपम है. सिख धर्म से आज की युवा पीढ़ी को भी सीख लेनी चाहिए. मुझे गर्व है आप सभी के बीच आने का अवसर मिला.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का विचार मातृभूमि की रक्षा और कल्याण के लिए था. साहिबजादों ने देश के लिए बलिदान दे दिया. सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए आयु नहीं शहादत बताती है. बल्कि साहस की जरूरत होती है. माता गुजरी को भी मेरा नमन. उन्होंने ऐसे सपूतों को देश की रक्षा की सीख दी. बीजेपी ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया. पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने का ऐलान किया था. साहिबजादों के आदर्श को आत्मसात करें. हम सब मिलकर उन्हें नमन करें. स्मृति को चीर स्थायी बनाए. हमारे इस राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम करें.