अलवर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलवर दौरे पर है. श्वेत क्रांति 2.0 और अलवर संघ दुग्ध दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं माता-बहनों की स्थिति जानता हूं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इसलिए हमने आंगनबाड़ी पर 5 दिन का दूध देना तय किया है. राजीविका के माध्यम से लखपति दीदी की संख्या 8 लाख हो गई. पहले की सरकार में पेपर लीक होते रहे. 17 माह में कोई पेपर लीक नहीं हुआ, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अलवर में डेयरी का जो पौधा लगाया वो अब वटवृक्ष बन गया. मैं जानता हूं कि किसान की क्या आवश्यकता होती है. किसान का पशुपालन से काम चलता है. हम हर साल जनता को हिसाब देने वाले हैं. 17 जिलों में पानी देने का काम शुरू हो गया. राजस्थान में पानी होगा तो किसान खुशहाल होगा.