मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी, कहा-दुनिया का हर व्यक्ति यहां आने के लिए लालायित

प्रयागराज: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ में आस्था जनसैलाब उमड़ रहा. 

your image

दुनिया का हर व्यक्ति यहां आने के लिए लालायित है. महाकुंभ में आस्था और सनातन संस्कृति की झलक दिखती. मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद एवं विधायकों के साथ डुबकी लगाई. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अरैल घाट पहुंचे. घाट के सच्चा बाबा आश्रम के पंडितों ने मंत्रोच्चार से स्वागत किया. 

your image

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज पहुंचे. मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ  प्रयागराज पहुंचे. भाजपा विधायक और आला अधिकारी भी साथ है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी साथ हैं. मुख्यमंत्री सभी सदस्यों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई.  कुंभ में स्नान किया और पूजा अर्चना की. 


आपको बता दें कि राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी आज उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया. वे मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पहले शुक्रवार को विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन संस्कृति और परम्परा समृद्ध है. ऐसी पुरातन एवं वैभवशाली परम्परा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती है. हमारी संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के भाव के साथ हम सब को सुख-शान्ति से रहने का संदेश देती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का बदलता स्वरूप हम सबने देखा है. देश-दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है और हमारी समृद्ध संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में लहराया है.