नई दिल्लीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर है. तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईमानदारी की बात करके सत्ता में आए थे. केजरीवाल भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. बसंत ऋतु चल रही है और इसमें फूल खिलते हैं.
मुझे विश्वास है दिल्ली की जनता इस बार फूल खिलाकर रहेगी. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा देने का काम किया. दिल्ली ने ठाना है, आप-दा से दिल्ली को मुक्त करना है. आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है. दिल्ली हमारे देश का दिल, यहां दीये तले अंधेरा है. कांग्रेस और केजरीवाल की राशि एक है.