मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़ के दौरे पर, सभा को किया संबोधित, बोले-किसान के बेटे को कहीं रोजगार मिलेगा तो किसान उन्नत होगा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़ के दौरे पर है. मातृकुंडिया में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत माता के जयकारे के साथ संबोधन शुरू किया. भगवान तेजाजी और पशुपतिनाथ जी के भी जयकारे लगवाए. कार्यक्रम में मौजूद सभी माननीयों का आभार जताया. मैं सौभाग्यशाली हूं और आज सोमवार है जो मुझे यहां आने का सुअवसर मिला. यह बहुत ही पवित्र स्थान है,यहां की आभा और वातावरण अलग है. मुझे संतों और श्रद्धालुओं के बीच आने का मौका मिला. यह क्षेत्र आध्यात्मिक शक्ति के रूप में जाना जाएगा. 

चित्तौड़गढ़ की धरती अत्यंत गौरवशाली:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की धरती अत्यंत गौरवशाली है,ये वीरों और भक्तों की भूमि है. यह महाराणा प्रताप की धरती है यह हमारी धरोहर है. मंदिरों में हमारी परंपरा,हमारी संस्कृतियों का संरक्षण होता है. मंदिर भारतीय संस्कृति की आत्मा है,इनसे हमारी विरासत मजबूत होती है. हमारी बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. किसान को पानी मिलेगा तो मैं नहीं कहता आलू से सोना बनेगा, लेकिन यह जरूर कह सकता हूं की जमीन से सोना निकलेगा. मैं किसान के दर्द को अच्छी तरह से जानता हूं. किसान का बेटा अगर उसको कहीं रोजगार मिलेगा तो किसान उन्नत होगा. हमने 50 से 55% संकल्प पत्र को पूरा किया है. चित्तौड़गढ़ जिले के जनप्रतिनिधियों की भी जमकर तारीफ की.

पानी की व्यवस्था के लिए सबसे पहले हमने अपने क्षेत्र में काम किया:

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने कहा अगर किसान की जमीन को पानी मिलेगा, तो मैं यह नहीं कह सकता कि आलू से सोना बनेगा. लेकिन यह जरूर कह सकता हूं की जमीन से सोना निकलेगा. पानी की व्यवस्था के लिए सबसे पहले हमने अपने क्षेत्र में काम किया है. दूसरी हमारी आवश्यकता थी किसान को अगर बिजली मिलेगी. तो हमारी सिंचाई ठीक प्रकार से होगी. इसलिए हमने नियुक्ति पत्र दे दिए. क्योंकि हमारा बजट जुलाई में आया था. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों और हमारी संस्कृति का उदय होता है. मंदिरों में हमने परंपरा व अपनी संस्कृतियों के संरक्षण का काम किया है. मंदिर भारतीय स्नातक संस्कृति की आत्मा है.

हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया:

क्योंकि मंदिरों के माध्यम से हम विरासत को मजबूत करने का काम करते हैं. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. इस मौके पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी सुधीर जोशी मौजूद हैं. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. आज सोमवार भी है और आज मैंने भगवान शिव के दर्शन किए हैं. पशुपतिनाथ भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मुझे शामिल होने का मौका मिला है.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए. देश प्रदेश की खुशहाली की मंगलकामना की.