पलवल (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सीमापार से हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाले सेना के लांस नायक दिनेश कुमार के पैतृक गांव पहुंचे. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं इस पवित्र स्थल पर दिनेश जी और उनके परिवार को नमन करने आया हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे ऐसी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.
प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी सेना के जवानों को स्वतंत्र कर दिया है कि वे जिस समय जो करना चाहें, वे कर सकते हैं. सेना ने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है. हमारी लड़ाई आतंकियों के खिलाफ है.
भारत माता के लाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 15, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की नापाक गोलीबारी में वीरगति प्राप्त करने वाले हरियाणा के सपूत, शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा जी के गांव नगला मोहम्मदपुर, गुलावद (पलवल) स्थित घर पर उनके परिजनों से भेंट हुई। परिजनों से हुई इस हृदयस्पर्शी… pic.twitter.com/eePJFQkM5d
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की नापाक गोलीबारी में वीरगति प्राप्त करने वाले हरियाणा के सपूत, शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा जी के गांव नगला मोहम्मदपुर, गुलावद (पलवल) स्थित घर पर उनके परिजनों से भेंट हुई. परिजनों से हुई इस हृदयस्पर्शी भेंट के दौरान परिवार को सांत्वना दी. हमें अपने लाल के बलिदान पर गर्व है, यह क्षति पूरे राष्ट्र की क्षति है.