नई दिल्ली : अमेरिका टैरिफ वार पर चीन ने नायाब फॉर्मूला अपनाया है. चीन ने हाई टैरिफ की बाधा लांघने के लिए नया तरीका ढूंढा है. चीन अति महंगे, लग्जरी आइटम्स को बिना ब्रांड टैक के ऑनलाइन बेचेगा.
सोशल मीडिया में डायरेक्ट बेचने का सस्ता, सुंदर टिकाऊ रास्ता ढूंढा है. बरकिन, लुई विटां, शनेल, एस्टी लॉडर व बॉबी ब्राउन आदि लग्जरी ब्रांड के बैग अमेरिका में रिटेल में 29-30 लाख रुपए में बिकते हैं.
लेकिन चीन के व्यापारी ये आइटम बिना ब्रांड टैग के 1.2 लाख रुपए में सीधे ग्राहक को बेच रहे हैं. साथ की चीन के व्यापारी ग्राहकों को की इस माल की असली कीमत क्या है समझा भी रहे हैं.