चूरूः चूरू के रतनगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां कार और ट्रोले के बीच भिड़ंत हुई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मेगा हाईवे पर लधासर के पास की ये घटना है. ऐसे में मामले की सूचना के बाद रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची.
कार सवार तीनों लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित किया. मृतक की पहचान सरदारशहर निवासी डिम्पल सोनी,अरुण सोनी और पंकज सोनी के रूप में हुई.
#Churu #रतनगढ़ में कार और ट्रोले की भिड़ंत
— First India News (@1stIndiaNews) February 10, 2025
हादसे में कार सवार तीन लोगों की हुई मौत, मेगा हाईवे पर लधासर के पास की घटना, सूचना के बाद रतनगढ़ पुलिस.... #RajasthanWithFirstIndia #ChuruNews @ChuruPolice pic.twitter.com/PctsK68XeL