अबू आजमी के बयान पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, कहा- औरंगजेब को आदर्श मानने वाले विधायक को यूपी भेजिए, ढंग से इलाज कर देंगे

अबू आजमी के बयान पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, कहा- औरंगजेब को आदर्श मानने वाले विधायक को यूपी भेजिए, ढंग से इलाज कर देंगे

नई दिल्ली: सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अबू आजमी के बयान का खंडन करें. सपा उसे आदर्श मानती है जो भारत के लोगों पर जजिया लगाता था. ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. 

पता नहीं उसका साथ देने की क्या मजबूरी है. ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश भेजना चाहिए, यहां ढंग से इलाज होता है. समाजवादी पार्टी ने औरंगजेब को आदर्श माना है. औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला. सपा को औरंगजेब पर गर्व है. 

औरंगज़ेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था. वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था. कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नही रखता. सपा का अपने MLA पर नियंत्रण नहीं है. औरंगजेब को हीरो बताने वालों को यहां रहने का अधिकार नहीं है.

अबू आजमी के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव: 
वहीं अखिलेश यादव ने अबू आजमी का समर्थन किया. आजमी के विधानसभा से निलंबन के बाद कहा कि  निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि 'निलंबन' से सच की जुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है.