लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों को सौगात दी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 लाख स्वास्थ बीमा की भी राशि दी जाएगी. अप्रैल से कर्मचारियों के खाते में रुपये भेजे जाएंगे.
आपको बता दें कि आस्था का महाकुंभ का औपचारिक समापन हुआ. कल महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समापन हुआ. योगी सरकार की मेहनत और केंद्र के सहयोग से प्रयागराज का कायाकल्प हुआ. आध्यात्मिकता की नई ऊंचाइयों को छूने के साथ भव्यता और दिव्यता के मामले में भी दुनिया में एक अनूठा उदाहरण पेश किया गया. 45 दिनों तक चले इस उत्सव में 66 करोड़ 22 लाख लोगों ने स्नान किया.
सभी 13 अखाड़ों ने तीनों अमृत स्नानों में डुबकी लगाकर परंपरा का निर्वहन किया. 4000 हेक्टेयर में महाकुंभ नगर को बसाया गया था. 15 फरवरी से 26 फरवरी तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा. जब संख्या एक करोड़ से कम रही हो. राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति,पीएम, लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय मंत्रियों समेत कई राज्यों के CM भी महाकुंभ पहुंचे. विपक्षी नेता, बॉलीवुड सितारे, उद्योगपति, खिलाड़ियों ने भी संगम में डुबकी लगाई.