सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, कहा-आज की सपा को योगी के आदर्श और आचरण से कोई लेना-देना नहीं 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है. बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि आज की सपा को योगी के आदर्श और आचरण से कोई लेना-देना नहीं है. 

महाकुंभ का वृहद आयोजन इसका उदाहरण है कि हम भारत की परंपराओं का सम्मान करते हैं. इस बार के महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने स्नान किया. ये विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन था. इसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. दुनिया भर के मीडिया ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन किसी चमत्कार से कम नहीं है.