खुशखबरी! सस्ती हुई CNG, दामों में आई भारी गिरावट, देर रात नई दरें हुई लागू

खुशखबरी! सस्ती हुई CNG, दामों में आई भारी गिरावट, देर रात नई दरें हुई लागू

जयपुर : राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने सीएनजी की दरों में कमी करते हुए उपभोक्ताओं को 3 रुपये 69 पैसे की राहत दी है. आरएसजीएल की चेयरपर्सन और खान सचिव आनन्दी ने यह जानकारी दी है. 

आरएसजीएल के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि अब कोटा में राजस्थान स्टेट गैस द्वारा उपभोक्ताओं को 90 रुपये 21 पैसे प्रति किलो की दर से सीएनजी उपलब्ध कराई जाएगी. 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में सीएनजी पर वेट 14.5 से कम कर 10 प्रतिशत करने की बजट घोषणा के क्रियान्वयन में निर्णय करते हुए आज से यह राहत दी है.