जयपुरः राजस्थान आज अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है. सरकार ने इस खास दिवस के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है, इस दिन को चैत्र शुल्क प्रतिपदा को मनाने का निर्णय लिया गया है. जो कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित करने वाला कदम निर्णय है.
राजस्थान की स्थापना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को 30 मार्च 1949 को हुई थी. आजादी से पहले यह प्रदेश राजपूताना नाम से जाना जाता था. 19 रियासतों एकजुट कर प्रदेश के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई. राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में संपन्न हुआ था.
एकीकरण के चौथे चरण में संयुक्त राजस्थान व जयपुर, जोधपुर, बीकानेर,जैसलमेर रियासतों को मिलाकर वृहद राजस्थान का निर्माण किया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वृहद राजस्थान का उद्घाटन किया था.