सेना के सम्मान में कांग्रेस करेगी 'जय हिंद' सभाओं का आयोजन, पहलगाम हमला और सीजफायर पर सरकार से पूछेगी सवाल

सेना के सम्मान में कांग्रेस करेगी 'जय हिंद' सभाओं का आयोजन, पहलगाम हमला और सीजफायर पर सरकार से पूछेगी सवाल

जयपुर : कांग्रेस पार्टी सेना के सम्मान में अब सभाएं करेगी. देश भर में कांग्रेस अब 'जय हिंद' सभाओं का आयोजन करेगी. 20 मई से लेकर 30 मई तक इन सभाओं का आयोजन होगा. 

दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में 'जय हिंद' सभाएं होगी. सेना के पूर्व अफसर, कांग्रेस नेता और आमजन इन सभाओं में मौजूद रहेंगे.  

सभाओं में कांग्रेस सुरक्षा में चूक और अमेरिका के दावों पर सरकार की चुप्पी जैसे मामलों को उठाएगी.