महाकुंभ में आने लगे अब कांग्रेस नेता, महासचिव सचिन पायलट पहुंचे प्रयागराज

महाकुंभ में आने लगे अब कांग्रेस नेता, महासचिव सचिन पायलट पहुंचे प्रयागराज

नई दिल्ली : महाकुंभ में अब कांग्रेस नेता आने लग गए हैं. कल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने महाकुंभ में स्नान किया था. विधायक बेटे के साथ दिग्विजय सिंह ने कल स्नान किया था. वहीं आज कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी महाकुंभ पहुंचे.  कांग्रेस विधायक रमिला खड़िया भी महाकुंभ जा चुकी हैं.

बता दें कि प्रयागराज में कुंभ को इस बार बेहद भव्य और दिव्य तरीके से आयोजित किया गया है. इस बार संगम में सत्ता पक्ष के अलावा विपक्षी दलों के भी कई बड़े नेताओं ने संगम में डुबकी लगाई. इनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम भी शामिल हैं. वहीं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 

बड़े उद्योगपति भी पहुंचे प्रयागराज:
राजनीतिक दिग्गजों के अलावा देश के कई बड़े उद्योगपति और कला जगत के लोग भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. हालही में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अपने दोनों बेटों के साथ प्रयागराज पहुंचे थे, वहीं अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचे. उनसे पहले अनिल अंबानी ने भी महाकुंभ में स्नान किया.

इन बॉलीवुड हस्तियों ने लगाई डुबकी:
अगर बात करें बॉलीवुड सितारों की तो विद्युत जामवाल, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, नीना गुप्ता, एकता कपूर, ईशा कोप्पिकर, जया प्रदा, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, रेमो डिसूजा, मिलिंद सोमन, ईशा गुप्ता, सुनील ग्रोवर, गुरू रंधावा, आशुतोष राणा, सहित कई बॉलीवुड हस्तियां संगम में डुबकी लगा चुकी हैं.