कांग्रेस विधायकों का सदन में धरना जारी, PCC चीफ डोटासरा सहित 6 विधायकों को किया था निलंबित 

जयपुर: कांग्रेस विधायकों का राजस्थान विधानसभा में धरना जारी है. निलंबन के विरोध में धरने का आज तीसरा दिन है. PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को निलंबित किया था. पिछले तीन दिन से विधानसभा में धरना जारी है. अब तक सरकार से दो राउंड की वार्ता हो चुकी है, लेकिन दोनों वार्ता विफल हो चुकी है. अब कांग्रेस कल विधानसभा घेराव की रणनीति में जुट गई है. 2 दिन के अवकाश के बाद कल सुबह 11 बजे शुरू विधानसभा की कार्यवाही होगी. 

आपको बता दें कि सदन में विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है. 6 निलंबित विधायक विधानसभा के अंदर है. नहाना, खाना व सोना सब विधानसभा के अंदर है. बाकी विधायक विधानसभा के बाहर आ सकते है. कुछ विधायक अब थोड़े समय के लिए अपने आवास पर गए. स्नान व पूजा पाठ के बाद फिर विधानसभा लौटेंगे. सुबह का नाश्ता सभी कांग्रेसी विधायक साथ ही करेंगे.