विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, बैरिकेड्स के पास कांग्रेस नेता कर रहे नारेबाजी

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, बैरिकेड्स के पास कांग्रेस नेता कर रहे नारेबाजी

जयपुर: विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. 22 गोदाम स्थित सहकर भवन सर्किल पर प्रदर्शन किया जा रहा है. बैरिकेड्स के पास कांग्रेस नेता नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है.

विधानसभा में कांग्रेस विधायक धरने पर मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि कांग्रेस अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही है. कांग्रेस में जूली और डोटासरा के बीच वर्चस्व की जंग जारी है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमें वार्ता के लिए बुलाया गया है. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने हमें बुलाया है. हमने बात मानी इसके बावजूद हठधर्मिता कर रहे हैं. जान चली जाए लेकिन हम झुकेंगे नहीं.

अजमेर लोकसभा के कांग्रेसी भी जयपुर विधानसभा पहुंच गए हैं. 700 से 800 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया है. रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता पहुंचे हैं.

बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्षी विधायक और मार्शल्स के बीच धक्कामुक्की हो गई. 6 निलंबित विधायक बाहर नही गए तो मार्शल्स बुलवाए गए थे. ऐसे में दोनों के बीच धक्कामुक्की हो गई.