VIDEO: विधानसभा के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, प्रदेशभर से कांग्रेसी कार्यकर्ता आए विरोध प्रदर्शन में, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा की गई विवादित टिप्पणी और 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में आज जयपुर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. सहकार मार्ग पर विधानसभा घेराव के नाम से हुए इस प्रदर्शन में पुलिस व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. इस आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश भर से आए नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

प्रदेश की कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रही हैं. विधानसभा के अंदर जहां कांग्रेस के विधायक तीन दिन से धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सदन के बाहर आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा घेराव के नाम पर हुए विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीडी कल्ला, सांसद हरीश मीना, मुरारी मीना, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, संयम लोढा, महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह, अभिषेक चौधरी, पीसीसी महासचिव जसंवत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, ललित तूनवाल, आरसी चौधरी कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस दौरान  स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी. 22 गोदाम सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में बिठाकर दूर थानों में जाकर छोड़ा गया. इस दौरान कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे. कई कार्यकर्ताओं ने 22 गोदाम सर्किल पर बैरिकेड्स लांघने की कोशिश की तो पुलिस ने बलपूर्वक उनको रोका. आखिर में भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल शुरू किया. वाटर कैनन की बौछार में भी कार्यकर्ता कांग्रेस का तिरंगा थामे रहे. पानी की तेज बौछार से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीछे हटने को मजबूर हो गए. कार्यकर्ता पानी के तेज प्रेशर के कारण सड़क पर गिरते दिखे. इस बीच कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए, कुछ के मोबाइल व घड़ियां गुम हो गई.