राजस्थान में कांग्रेस सेटअप से आलाकमान खुश ! सुखजिंदर सिंह रंधावा बने रहेंगे राजस्थान के प्रभारी

राजस्थान में कांग्रेस सेटअप से आलाकमान खुश ! सुखजिंदर सिंह रंधावा बने रहेंगे राजस्थान के प्रभारी

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सेटअप से आलाकमान खुश हैं. कांग्रेस ने कल देर रात कई राज्यों के प्रभारी बदले हैं. लेकिन राजस्थान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे. दरअसल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का रंधावा से अच्छा कम्युनिकेशन है. 

डोटासरा-जूली-रंधावा की तिकड़ी बेहतरीन काम कर रही है. ऐसे में राजस्थान के "सेटअप" पर आलाकमान ने भरोसा बनाए रखा है. अब राजस्थान में प्रदेश संगठन को डोटासरा मजबूती देंगे.

बता दें कि कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं. कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. हरीश चौधरी पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं. भूपेश बघेल को पंजाब का जिम्मा सौंपा गया है. सैयद नासिर हुसैन जम्मू कश्मीर और लद्दाख का जिम्मा संभालेंगे. 

रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ की जिम्मेदारी मिली है. बीके हरिप्रसाद को हरियाणा की जिम्मेदारी मिली है. गिरीश को तमिलनाडु, पुडुचेरी का जिम्मा सौंपा गया है. अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, के राजू को झारखंड का. मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का, सप्तगिरि शंकर को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड का, कृष्णा अल्लावरु को बिहार का जिम्मा दिया गया है. 

वहीं 6 नेताओं की प्रभारी पद से छुट्टी हुई है. राजस्थान के मोहन प्रकाश को बिहार के प्रभारी पद से हटाया गया है. देवेंद्र यादव को पंजाब से प्रभारी हटाया गया है. अजय रॉय को ओडिशा के प्रभारी से हटाया गया है. दीपक बाबरिया को हरियाणा के प्रभारी से हटाया गया है. भरत सिंह सोलंकी और राजीव शुक्ला की भी प्रभारी पद से छुट्टी हुई है.