केरल चुनाव से पहले कांग्रेस में तूफान ! कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिखाए पार्टी को बगावती तेवर

केरल चुनाव से पहले कांग्रेस में तूफान ! कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिखाए पार्टी को बगावती तेवर

नई दिल्लीः केरल चुनाव से पहले कांग्रेस में तूफान नजर आ रहा है. केरल में अप्रैल 2026 में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में इससे पहले ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी को बगावती तेवर दिखाए है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए वह उपलब्ध हैं. लेकिन मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं तो मेरे पास विकल्प भी है. 

कांग्रेस विरोधी भी मुझे वोट देते हैं. मैं आरामदायक जिंदगी छोड़कर यहां आया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र में कार्यकाल पूरा होने पर भारत आया था. इस बयान के बाद उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हुई है. जबकि केरल में नेतृत्व को लेकर रमेश चेन्नीथला और केसी वेणुगोपाल पहले ही आमने सामने है.