जयपुरः लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस एक भी राज्य नहीं जीत सकी है. हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए. झारखंड व दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं लेकिन एक भी जगह कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है. दिल्ली में तो पिछले तीन चुनाव से खाता ही नहीं खुला है.
महाराष्ट्र में 101 सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन महज 16 जीती. हालांकि जम्मू-कश्मीर व झारखंड में गठबंधन के रूप में सरकार बनी. अगले दो साल में छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इनमें भी कांग्रेस का पिछला रिकॉर्ड खराब रहा है. ऐसे में इस साल बिहार के चुनाव में कांग्रेस की अग्निपरीक्षा होनी है.
ऐसे में अब कांग्रेस को नए सिरे से रणनीति बनानी होगी. गठबंधन के कारण कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों से कमजोर हो गई है.