बीकानेरः बीकानेर के नोखा थाने के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ड्यूटी करके घर लौटने पर कांस्टेबल ने सुसाइड किया. जिसके बाद कांस्टेबल की पत्नी ने के चिल्लाने पर पड़ौसी पहुंचे. और लोगों ने फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि मामले में फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है. ड्यूटी करके घर लौटने पर सुसाइड किया. बीकानेर के PBM में कांस्टेबल विकास मीणा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
#Bikaner #नोखा: थाने के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
— First India News (@1stIndiaNews) November 7, 2024
फिलहाल कारणों का पता नहीं चला, ड्यूटी करके घर लौटने पर किया सुसाइड, कांस्टेबल की पत्नी ने के चिल्लाने पर पहुंचे पड़ौसी.... #SuicideAttempts #RajasthanNews @Bikaner_Police pic.twitter.com/Q3OTno41MS