Rajasthan: अब 10 हजार पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, पुलिस मुख्यालय ने जारी की संशोधित विज्ञप्ति

Rajasthan: अब 10 हजार पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, पुलिस मुख्यालय ने जारी की संशोधित विज्ञप्ति

जयपुर: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पदों की संख्या में बड़ा इजाफा कर दिया है. पहले जहां कुल 9,617 पदों पर भर्ती होनी थी, वहीं अब 383 अतिरिक्त पदों को जोड़ दिया गया है. इस बदलाव के साथ अब कुल 10,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने इसकी संशोधित विज्ञप्ति जारी की है. संशोधित नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वृद्धि से उन अभ्यर्थियों को फायदा होगा जो लंबे समय से अपनी तैयारी कर रहे थे. युवाओं के बीच इस जानकारी को लेकर खुशी का माहौल है.

भर्ती प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को लेकर जल्द ही अपडेट जारी किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा का समय और स्थान भी अधिसूचित किया जाएगा. परीक्षा पहले की तरह तीन चरणों में आयोजित होगी - लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.