जयपुर: राजस्थान कांग्रेस को अब जल्द नया प्रदेश मुख्यालय भवन मिल जाएगा.नए मुख्यालय का निर्माण अब कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं के सहयोग से करेगी.कल हुई बैठक में इसके लिए करोड़ों रुपए जुटाने का भी बंदोबस्त हो गया.बैठक में भाया और रोहित बोहरा ने एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.तो वहीं सीपी जोशी और गोविंद डोटासरा सहित कईं नेताओं ने 51-51 लाख रुपए देने का ऐलान किया.
जयपुर के मानसरोवर में राजस्थान कांग्रेस के नए प्रदेश मुख्यालय के लिए गहलोत राज में जमीन भी आवंटित हो गई थी.विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे भी इसका शिलान्यास करके चले गए.लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार चली गई.ऐसे में नए दफ्तर की लागत के 80 करोड़ रुपए जुटाना मुश्किल हो गया.लिहाजा तभी से मुख्यालय अपने निर्माण की बाट जोह रहा है.अब कांग्रेस पार्टी ने इस भवन को अपने नेताओं के आर्थिक सहयोग से बनाने का फैसला लिया है.इसके लिए पार्टी अपने सभी जनप्रतिनिधियों और नेताओं से कूपन और चेक के जरिए पैसा लेगी.कल प्रभारी रंधावा ने इसको लेकर एक अहम बैठक ली जिसमें हाथोहाथ प्रभारी ने राशि देने की घोषणाएं भी नेताओं से करवाई.
कांग्रेस नेताओं ने किया सहयोग राशि का ऐलान:
-प्रमोद जैन भाया और विधायक रोहित बोहरा देंगे एक-एक करोड़ रुपए
-करीब एक दर्जन नेताओं ने की 51-51 लाख रुपए देने का ऐलान
-बद्री जाखड़,गोविंद डोटासरा,सीपी जोशी,रफीक मंडेलिया
-दिनेश खोड़निया और उम्मेदाराम बेनीवाल देंगे 51-51लाख रुपए
-मुरारी लाल मीणा और भजनलाल जाटव ने 21-21 लाख रु देने का किया एलान
-सांसद संजना जाटव देगी 11 लाख रुपए की मदद
-विधायक,सांसद औऱ विधायक-सांसद प्रत्याशी को देने होंगे न्यूनतम 2-2 लाख रु
-इसके अलावा MLA और MP अपनी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र से इकट्ठा करेंगे 10-10 लाख रुपए
-जिलाध्यक्षों को अपने जिलों से जुटाने होंगे 10-10 लाख रु
-पैसे इकट्ठा करने के लिए इनको दिए जाएंगे कूपन
-वहीं चेक के जरिए भी राशि होगी पार्टी के खातों में जमा
इसके अलावा पार्टी पीसीसी पदाधिकारियों,ब्लॉक, मंडल और पंचायत-निकाय जनप्रतिनिधियों से भी आर्थिक राशि जुटाएगी.इसके लिए दस,पांच और एक हजार के कूपन छपवाए जाएंगे.पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि फंड जुटाने का काम एकदम पारदर्शी होगा. कांग्रेस अपने नया ऑफिस मॉर्डन औऱ कॉरपोरेट लुक में बनाएगी.जिसमें कैफेटेरिया, जिम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होगी.नए मुख्यालय में सभी अग्रिम संगठनों,विभागों औऱ प्रकोष्ठों के भी दफ्तर बनेंगे.साथ ही कांग्रेस के इतिहास से एक मिनी म्यूजियम होगा.