विवादों में बड़े खेल महासंघ ! भारतीय ओलंपिक संघ की सूची से हुआ खुलासा

विवादों में बड़े खेल महासंघ ! भारतीय ओलंपिक संघ की सूची से हुआ खुलासा

जयपुरः बड़े खेल महासंघ विवादों में आ गए है. भारतीय ओलंपिक संघ की सूची से खुलासा हुआ है IOA ने विभिन्न खेल महासंघों की स्थिति स्पष्ट की है. जूडो व कबड्डी महासंघ में प्रशासक नियुक्त हैं. जबकि वॉलीबॉल फैडरेशन में  एडहॉक कमेटी बना रखी है. 

ताइक्वांडो, बॉक्सिंग व विंटर गेम्स को IOA से मान्यता नहीं है. वहीं बिलियर्ड्स व खो-खो को नवंबर 2022 के बाद मान्यता नहीं है. ओलंपिक संघ ने सभी राज्यों के खेल विभाग को सूची भेजी है.