डीडवाना: डीडवाना से गुजर रहे मेगा हाईवे पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए.
मृतको में एक महिला भी शामिल है. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और डीडवाना से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव कसुंबी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मेगा हाईवे पर सांवराद गांव के पास हादसा हो गया.
घटना के बाद एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शव और घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया.
जबकि मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतकों की पहचान श्रवण कुमार, शिवा और तुलसी के रूप में की गई है. वहीं घायल राजश्री, संतोष और बसंती को रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.