नई दिल्लीः दिल्ली की नई BJP सरकार ने यमुना उत्थान के प्रयास तेज कर दिए है. विधानसभा चुनाव में बड़ा सियासी मुद्दा रही यमुना नदी में पर्यटन के दिन फिरेंगे. यमुना को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. 6 किलोमीटर राउंड ट्रिप के लिए यमुना नदी में क्रूज चलेंगे.
वजीराबाद बैराज से जगतपुर गांव के बीच क्रूज का संचालन होगा. दिल्ली पर्यटन और DTTDC ने इसके लिए निविदा जारी की है. क्रूज या फेरी चलाने को लेकर निजी एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है. मॉनसून के दिनों को छोड़कर कुल 270 दिन तक क्रूज चलाए जाएंगे.
यमुना में चलने वाले क्रूज आधुनिक सुविधाओं से लैस और वातानुकूलित होंगे. दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग क्रूज या फेरी का किराया तय करेगा.