LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर, जानें क्या रहेगा मौसम का हाल

LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर, जानें क्या रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में  मुकाबला नंबर 4 दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा. जहां लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के सामने उनकी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स है. तो वहीं अक्षर पटेल के सामने एलएसजी की टीम होगी. अक्षर पटेल और पंत पिछले साल तक एक साथ खेलते थे. लेकिन आज सीजन मे पहली बार भिड़ंत होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. 

वहीं अगर मैच के दौरान मौसम की बात की जाए तो मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम अच्छा रहेगा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं ये घटकर डिग्री सेल्सियस रह जाएगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुकाबले में बारिश की खलल नहीं होगी. खिलाड़ी और फैंस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन. 

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवनः
अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ