Delhi Elections 2025: दिल्ली में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को होगा मतदान

Delhi Elections 2025: दिल्ली में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को होगा मतदान

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 5 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में अब बस कुछ ही घंटे बाद प्रचार थमने जा रहा है. दिल्ली में आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. दिल्ली की 70विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 603 है. वहीं 96 महिलाएं चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है. आप और कांग्रेस पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने 2 सीटें अपने सहयोगी दलों जनता दल यूनाईटेड और लोजपा को दी है.