राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन बिल हुआ पास, प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में पड़े 128 वोट

राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन बिल हुआ पास, प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में पड़े 128 वोट

नई दिल्ली: राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है. प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में 128 वोट पड़े. वहीं वक्फ बिल के खिलाफ 95 वोट पड़े. राज्यसभा में 12 घंटे तक बिल पर चर्चा हुई. अब राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ कानून बन जाएगा. 

केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने चर्चा पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार बहुमत से चलती है. JPC ने कई सुझावों को स्वीकार किया है. वक्फ बिल असंवैधानिक नहीं है. सभी पक्षों के सुझावों को बिल में जोड़ा है. हम बिल पर चर्चा करके आगे बढ़ रहे हैं. सरकार ने सब सवालों के जवाब दिए हैं.

 

वहीं विपक्ष ने बिल को संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ करार दिया. चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से कई मौकों पर गहमागहमी की स्थिति भी देखने को मिली. लेकिन इन सबके बावजूद लोकसभा से बिल पास होने के अगले ही दिन राज्यसभा से भी वक्फ बिल पास हो गया.