नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरूआती रूझानों में भाजपा आगे चल रही है. दिल्ली में शुरूआती रूझानों में कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन आप भी वोटों की काउंटिंग में कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. AAP के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें होना जरूरी है. सुबह से हर किसी की निगाहें इस बात पर रहीं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करती है या भाजपा राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी.
वहीं, गत 2 चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें है. ओखला सीट से भाजपा के मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से आगे हैं. जनकपुरी से भाजपा के आशीष सूद आगे हैं. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे हैं. राजेंद्र नगर से AAP के दुर्गेश पाठक आगे हैं. रुझानों में भाजपा 44 सीटों पर आगे है. AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए है. आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव में ईवीएम की गिनती होने लगी है. ?
शुरुआती रुझानों में केजरीवाल की झाडू लगातार पीछे चल रही है. जबकि भाजपा का कमल निर्णायक बढ़त बना रहा है. केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा इस समय 43 सीटों पर आगे है. AAP ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है. करावल नगर से भाजपा के कपिल मिश्रा की लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता लगातार आगे हैं.