नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली में मतदान के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए है. जहां 1.56 करोड़ मतदाता 699 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे.
NDA, AAP और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. CPI ने 6, CPM, CPI-ML 2-2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. भाजपा ने दिल्ली में 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. दो विधानसभा सीटों पर JDU और LJP-R ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
वहीं महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी NCP 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भाजपा को समर्थन दिया है. इसके अलावा BSP 70 और ओवैसी की AIMIM 12 सीटों पर मैदान में है. चुनाव परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे. इसके साथ ही तस्वीर साफ हो जाएगी. कि कौन सत्ता और विपक्ष का मोर्चा संभालेगा.