दिल्ली चुनाव में AAP की 15 गारंटी; अरविंद केजरीवाल बोले- कोई नहीं रहेगा बेरोजगार

दिल्ली चुनाव में AAP की 15 गारंटी; अरविंद केजरीवाल बोले- कोई नहीं रहेगा बेरोजगार

नई दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की चुनावी गारंटियों की घोषणा की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज हम 15 'केजरीवाल की गारंटियों' की घोषणा कर रहे हैं, जिन्हें अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा. 

पहली गारंटी रोजगार की है.  दूसरी गारंटी  हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह की महिला सम्मान योजना. तीसरी - चिकित्सा उपचार के लिए संजीवनी योजना. चौथी गारंटी के तहत हम पानी की खपत के सही बिल सुनिश्चित करेंगे. सत्ता में आने के बाद पुराने पानी के बिल माफ किए जाएंगे. मैं मानता हूं कि हम यमुना को साफ नहीं कर पाए. अगले पांच सालों में हम यमुना नदी की सफाई की जाएगी.

पांचवीं गारंटी- घरों में 24 घंटे पानी और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानक का बनाना सुनिश्चित करेंगे.  छठी गारंटी- अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक दलित छात्रों की शिक्षा, यात्रा और रहने की लागत को कवर करेगी. सातवीं गारंटी - दिल्ली में स्कूल/ कॉलेज के छात्रों के लिए बस में मुफ्त यात्रा 8वीं गारंटी- अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, 9वीं गारंटी: महिलाओं को मेट्रो किराए में 50% की छूट, 10वीं गारंटी- पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपए देंगे. 

 

11वीं गारंटी- किराएदारों के लिए फ्री, बिजली, पानी, 12वीं गारंटी: सीवर की सफाई की जाएगी, 13वीं गारंटी- गरीबों के लिए नए राशन कार्ड बनाएंगे, 14वीं गारंटी- ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपए का जीवन बीमा, 15वीं गारंटी- RWA को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए राशि देंगे.