नई दिल्लीः दिल्ली सरकार प्रदूषण पर लगाम कसेगी. ऊंची इमारतों पर ‘एंटी-स्मॉग गन’ लगाना अनिवार्य है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की. होटलों, वाणिज्यिक परिसरों और हवाईअड्डों तथा निर्माण स्थलों जैसे प्रमुख प्रतिष्ठानों में 'एंटी-स्मॉग गन' लगाना अनिवार्य होगा.
सिरसा ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि 2026 तक दिल्ली में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे.