दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता, सहमे लोग

नई दिल्लीः दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही है. सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था. 

यूपी, हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मुरादाबाद, सहारनपुर में झटके महसूस किए गए. अलवर, मथुरा और आगरा में भी झटके महसूस किेए गए है. दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.  मदद के लिए 112 नंबर डायल करें. 

भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट की. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी लोग सुरक्षा और सावधानियों का पालन करें. तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें. अधिकारियों की स्थिति पर कड़ी नजर है.