जयपुर : दिल्ली की जीत पर राज्य बीजेपी मुख्यालय पर जश्न का माहौल है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जश्न में भाग लिया. इस दौरान मदन राठौड़ ने कहा कि भ्रटाचार को पनपने देने वाले नेताओं की हार हुई है. AAP से दिल्ली की जनता का मोह भंग हो गया था. जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. जनता के जनादेश ने डबल इंजन सरकार पर भरोसा जताया है.
#Jaipur: दिल्ली की जीत पर राज्य बीजेपी मुख्यालय पर जश्न
— First India News (@1stIndiaNews) February 8, 2025
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जश्न में भाग लिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- 'भ्रटाचार को पनपने...#DelhiElectionResults #BJP @madanrrathore @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/99rDQkHEaw