दिल्ली की जीत पर राज्य बीजेपी मुख्यालय पर जश्न, मदन राठौड़ बोले- भ्रटाचार को पनपने देने वाले नेताओं की हार हुई

दिल्ली की जीत पर राज्य बीजेपी मुख्यालय पर जश्न, मदन राठौड़ बोले- भ्रटाचार को पनपने देने वाले नेताओं की हार हुई

जयपुर : दिल्ली की जीत पर राज्य बीजेपी मुख्यालय पर जश्न का माहौल है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जश्न में भाग लिया. इस दौरान मदन राठौड़ ने कहा कि  भ्रटाचार को पनपने देने वाले नेताओं की हार हुई है. AAP से दिल्ली की जनता का मोह भंग हो गया था. जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. जनता के जनादेश ने डबल इंजन सरकार पर भरोसा जताया है.