दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, अमित शाह बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा

दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, अमित शाह बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र का पार्ट-3 लॉन्च किया. गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा. 

अरविंद केजरीवाल को कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए. केजरीवाल डुबकी लगा लें तो झूठ बोलने के पाप कट जाएंगे. केंद्र सरकार काम नहीं करती तो आज दिल्ली रहने लायक नहीं होती. केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों,मंदिरों और गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा है. 

केजरीवाल ने हर चुनाव में झूठे वादे किए,भाजपा कोरे वादे नहीं करती है. 51 करोड़ से ज्यादा खर्च किए, 4 बंगले मिलाकर एक शीश महल बनाया. मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर केजरीवाल अस्पतालों के वादे से मुकर गए.