जयपुर: सड़क सुरक्षा माह का राज्यस्तरीय समापन समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर डिप्टी CM डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने शिरकत की. डिप्टी CM डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजस्थान में हाईवे पर ड्राइवरों के लिए रेस्ट रूम बनेंगे. लंबी दूरी तक ट्रक और बड़ी गाड़ियां चलाने वाले ड्राइवरों के लिए रेस्ट रूम बनेंगे.
डिप्टी CM ने कहा कि ड्राइवरों को आराम नहीं मिलता यह हादसों का बड़ा कारण' है. डिप्टी CM डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि यातायात नियमों की पालना कर के सड़क हादसों को कम किया जा सकता है. यातायात नियमों की पालना कराना सिर्फ पुलिस और परिवहन विभाग का काम नहीं है. हम सबको इसके लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए. ग्रामीण लोगों को यातायात के नियमों की अभी तक जानकारी नहीं है.
इस मौके पर परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि डिप्टी CM हर हादसे के बाद पूरी जानकारी लेते है. विभाग का प्रयास है जहां हादसा हो चुका वहां दोबारा हादसा ना हो. यातायात नियमों की पालना करना हम सबकी जिम्मेदारी है.परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा बहुत अधिक है. इनसे कई परिवार बहुत प्रभावित हुए. अगर हम एक जान बचाने में भी सफल रहे तो हमारा यहां रहना सही है.
जयपुर RTO प्रथम में अच्छा काम करने वाले परिवहन निरीक्षकों का सम्मान किया गया. वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक रजत माथुर को स्टार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. माथुर ने एक साल में अपनी कार्रवाई से विभाग के लिए सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया. परिवहन निरीक्षक मुकुंद राठौड़ को भी स्टार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. डिप्टी CM और परिवहन आयुक्त ने अवॉर्ड दिया.