नई दिल्ली : 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र का समापन हो गया है. लोकसभा ओम बिरला ने अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी है. अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 173 सदस्यों ने भाग लिया.
केंद्रीय बजट पर चर्चा में 169 सदस्यों ने हिस्सा लिया. बजट सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक प्रस्तुत किए गए. वक्फ संशोधन विधेयक सहित कुल 16 विधेयक पारित हुए. सत्र में एक ही दिन में शून्य काल में उठाए गए विषयों का रिकॉर्ड बना. 3 अप्रैल को शून्यकाल में 202 सदस्यों ने सदन में अलग-अलग मुद्दे उठाए.
बता दें कि 31 जनवरी 2025 को संसद का बजट सत्र शुरू हुआ था. बजट सत्र में कुल 26 बैठकें हुईं जिसमें 118% उत्पादकता रही. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सदस्यों को आभार जताया. साथ ही "वंदे मातरम्" की धुन के साथ संसद के बजट सत्र का समापन हुआ.