उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने किया बड़ा ऐलान, आयकर विभाग 550 करोड़ रुपये की करेगा वसूली 

उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने किया बड़ा ऐलान, आयकर विभाग 550 करोड़ रुपये की करेगा वसूली 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ा ऐलान किया है. आयकर विभाग 550 करोड़ रुपए की वसूली करेगा. पूर्व मंत्री आजम खां के जौहर ट्रस्ट से वसूली होगी. जौहर विश्वविद्यालय में निवेश की बेनामी रकम वजह है. 

विश्वविद्यालय निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन खर्च की रकम का स्रोत अभी तक नहीं मिल पाया. विभाग जुर्माना और ब्याज के साथ आयकर वसूली करेगा.  

यूपी में आयकर विभाग ने किया बड़ा ऐलान:
-आयकर विभाग 550 करोड़ रुपये की करेगा वसूली 
-पूर्व मंत्री आजम खां के जौहर ट्रस्ट से होगी वसूली
-जौहर विश्वविद्यालय में निवेश की बेनामी रकम है वजह
-विश्वविद्यालय निर्माण में खर्च हुए करीब 350 करोड़ रुपये
-लेकिन खर्च की रकम का स्रोत अभी तक नहीं मिल पाया
-जुर्माना और ब्याज के साथ आयकर वसूली करेगा विभाग