सीकर: लखदातार श्रद्धा अपार भक्त नंगे पांव खाटू दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. आस्था की छांव में भक्तों की श्रद्धा परवान चढ़ने लगी है. जेठ की दोपहरी, 44.5 डिग्री तापमान में भी आस्था नहीं डिगी है.
रींगस से खाटू (18KM) तक भक्त नंगे पांव बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. रींगस से खाटू की राह पर जयकारे लगाते भक्त चले आ रहे हैं. भक्त बोले कि बाबा की कृपा से तपती धरती भी ठंडी लगती है. खाटू में इत्र युक्त शीतल जल का भी छिड़काव किया जा रहा है.
स्कूलों की छुट्टियों के बाद खाटूधाम में भक्त, श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी और छाया के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने लू और हीट वेव से बचाव हेतु पुख्ता इंतजाम किए है. खाटूश्यामजी में महिला, पुरुषों के लिए अलग से वार्ड भी बनाए हैं.