DGP यूआर साहू की सक्रियता से टला आज पुलिस जवानों का मैस बहिष्कार, लंबित मांगें पूरी नहीं होने के विरोध में प्रस्तावित था बहिष्कार

DGP यूआर साहू की सक्रियता से टला आज पुलिस जवानों का मैस बहिष्कार, लंबित मांगें पूरी नहीं होने के विरोध में प्रस्तावित था बहिष्कार

जयपुर : DGP यूआर साहू की सक्रियता से आज पुलिस जवानों का मैस बहिष्कार टल गया है. लंबित मांगें पूरी नहीं होने के विरोध में आज पुलिस जवानों का मैस बहिष्कार प्रस्तावित था.  

इसके लिए वॉट्सएप ग्रुपों के माध्यम से तैयारी की गई थी. लेकिन सही समय पर सूचना मिलने के बाद कल DGP के निर्देश पर सभी जिलों में संपर्क सभा आयोजित हुई.  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ खाना खाया.  

 

DGP का संदेश सभी जवानों तक पहुंचा कि पुलिस मुख्यालय लंबित मांगों को लेकर गंभीर है. इन सभी प्रयासों से आज पूरे प्रदेश में कहीं भी कार्य बहिष्कार नहीं हुआ.